नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) इटर्नल (पुराना नाम जोमैटो) ने बृहस्पतिवार को स्पष्ट किया कि उसके खाद्य वितरण विभाग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राकेश रंजन ने इस्तीफा नहीं दिया है।
बयान के अनुसार, कंपनी ने कहा कि नेतृत्व दल में कोई भी फेरबदल संगठनात्मक प्रभावशीलता को बहतर बनाने के प्रयासों के तहत एक मानक अभ्यास है।
रंजन के पद छोड़ने को लेकर मीडिया में आ रही खबरों के बीच शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने यह बात कही।
इटर्नल ने कहा, ‘‘ हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि राकेश रंजन ने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है और वह अब भी नेतृत्व दल का हिस्सा हैं। इटर्नल ग्रुप में, नेतृत्व दल में आंतरिक फेरबदल को संगठनात्मक प्रभावशीलता को बेहतर करने के लिए कंपनी के जारी प्रयासों के हिस्से के तहत एक मानक अभ्यास माना जाता है।’’
इस महीने की शुरुआत में, खाद्य एवं किराना आपूर्ति मंच ने कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय से अनुमोदन के बाद शेयर बाजारों में आधिकारिक तौर पर अपना नाम बदलकर ‘इटर्नल लि.’ कर लिया।
हालांकि कंपनी के खाद्य वितरण व्यवसाय का ब्रांड नाम जोमैटो ही रहेगा। ऐप पर भी यही नाम कायम रहेगा।
भाषा निहारिका रमण
रमण अनुराग
अनुराग
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.