scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतफ्लिपकार्ट ने डेटा संरक्षण विधेयक के पारित होने को 'अच्छा कदम' बताया

फ्लिपकार्ट ने डेटा संरक्षण विधेयक के पारित होने को ‘अच्छा कदम’ बताया

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) फ्लिपकार्ट ने बृहस्पतिवार को कहा कि डेटा संरक्षण विधेयक पर वह सरकार के रुख का समर्थन करती है।

डाटा सुरक्षा की जवाबदेही निर्धारित करने के प्रावधान वाले ‘डिजिटल वैयक्तिक डाटा संरक्षण विधेयक, 2023’ को बुधवार को संसद ने मंजूरी दी थी।

इस विधेयक में डिजिटल व्यक्तिगत डाटा के संरक्षण तथा व्यक्तिगत डाटा का संवर्द्धन करने वाले निकायों पर साधारण और कुछ मामलों में विशेष बाध्यता लागू करने का उपबंध किया गया है। लोकसभा में यह विधेयक सात अगस्त को पारित हो चुका है।

फ्लिपकार्ट के कॉरपोरेट मामलों के मुख्य अधिकारी रजनीश कुमार ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”मुझे लगता है कि यह एक बहुत अच्छा कदम है। इस पर हमारी राय एक है और चूंकि इसे अभी पारित किया गया है, इसलिए हम इसकी समीक्षा कर रहे हैं। हमारा पूरा डेटा भारत में है, इसलिए यह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है।”

उन्होंने आगे कहा, ”इसलिए, हम इस विधेयक पर विचार करेंगे, इसे पढ़ेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि अगर इसमें सुधार की जरूरत है… तो हम ऐसा करना जारी रखेंगे।”

इससे पहले विधेयक के बारे में संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि पिछले कई वर्षों में संसद की स्थायी समिति सहित अनेक मंचों पर कई घंटों तक इस पर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि 48 संगठनों तथा 39 विभागों एवं मंत्रालयों ने इस पर चर्चा की और इसके लिए 24 हजार सुझाव तथा विचार प्राप्त हुए।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments