scorecardresearch
Thursday, 2 May, 2024
होमदेशअर्थजगतभारत से दुबई के लिए उड़ानें भारी बारिश से बाधित

भारत से दुबई के लिए उड़ानें भारी बारिश से बाधित

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में शामिल दुबई हवाई अड्डे पर भारी बारिश के कारण पानी भरने से भारत से दुबई की उड़ानें काफी हद तक बाधित हो गई हैं।

देश के विभिन्न शहरों से दुबई के लिए सप्ताह में 72 उड़ानों का संचालन करने वाली एयर इंडिया ने बुधवार को अपनी उड़ान सेवाएं रद्द कर दी।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि दुबई में प्रतिकूल मौसम की वजह से उसे मंगलवार और बुधवार को खाड़ी देश से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम प्रभावित यात्रियों को अगले कुछ दिनों में फिर से उड़ानों में शामिल कर जल्द-से-जल्द रास्ते पर लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हम 16 और 17 तारीख के वैध टिकट वाले यात्रियों को एक बार तारीख बदलने की छूट भी दे रहे हैं।’’

इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को दिल्ली हवाई अड्डे से दुबई के लिए 10 उड़ानें रद्द कर दी गईं जबकि दुबई से राष्ट्रीय राजधानी आने वाली नौ उड़ानें रद्द कर दी गईं। रद्द की गई उड़ानों के बारे में तुरंत ब्योरा नहीं मिल पाया है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments