बेंगलुरु, छह सितंबर (भाषा) बेंगलुरु में भारी बारिश से प्रभावित केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उड़ानों का परिचालन सोमवार से पूरी तरह से सामान्य हो गया है। अधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
शहर में रविवार की रात मूसलाधार बारिश से सामान्य जनजीवन पर बुरा असर पड़ा है। इससे कई निचले इलाकों में पानी भर गया।
प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘सोमवार सुबह से हवाईअड्डे पर स्थिति सामान्य हो गयी है। उड़ानों का परिचालन बिना किसी बाधा के जारी है।’’
बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लि. (बीआईएएल) के अनुसार, कम दृश्यता की वजह से छह उड़ानों को चेन्नई हवाईअड्डे पर भेज दिया गया था जबकि नौ उड़ानों में 20 मिनट से कम की देरी हुई।
प्रवक्ता के अनुसार यह सब सोमवार देर रात एक बजे और तीन बजे के बीच हुआ। किसी भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान में देरी नहीं हुई।
रविवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे से शाम चार बजे के बीच हवाई अड्डे पर 109 मिलीमीटर बारिश हुई।
बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा दक्षिणी क्षेत्र का सबसे बड़ा हवाईअड्डा है। इसका प्रबंधन और संचालन कनाडा के प्रवासी भारतीय प्रेम वत्स के स्वामित्व वाली फेयरफैक्स करती है।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.