scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशअर्थजगतफ्लीटऐक्स ने सीरीज-बी दौर में 145 करोड़ रुपये का फंड जुटाया

फ्लीटऐक्स ने सीरीज-बी दौर में 145 करोड़ रुपये का फंड जुटाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) फ्लीटऐक्स प्रबंधन मंच फ्लीटऐक्सडॉट आईओ ने वित्तपोषण के सीरीज-बी दौर में 145 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

इस स्टार्टअप कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इस वित्तपोषण दौर की अगुआई इंडियामार्ट ने की। इसके अलावा मौजूदा निवेशकों इंडियाकोशेंट और बीनेक्स्ट ने भी इस वित्तपोषण दौर में शिरकत की।

फ्लीटऐक्स के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनीत शर्मा ने कहा, ‘‘यह निवेश हमें अपने ग्राहकों की तरफ से नवोन्मेष के लिए सक्षम बनाएगा और हमारा उत्पाद नेतृत्व आगे बढ़कर हमें वैश्विक बाजारों तक पहुंचाएगा।’’

कंपनी ने कहा कि वित्तपोषण के इस दौर में जुटाई गई 1.94 करोड़ डॉलर राशि का इस्तेमाल मुख्य रूप से नई भर्ती, उत्पाद एवं प्रौद्योगिकी संवर्द्धन और जीटीएम क्षमता के विस्तार में किया जाएगा।

इंडियामार्ट के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक दिनेश अग्रवाल ने कहा कि भारतीय उद्यमों एवं फ्लीट मालिकों को आपूर्ति शृंखला दृश्यता से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है और फ्लीटऐक्स इनके समाधान के लिए जरूरी विकल्प पेश करने में सफल रही है।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments