भुवनेश्वर, एक अप्रैल (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को 35,760 करोड़ रुपये की पांच औद्योगिक परियोजनाओं को मंजूरी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि इन परियोजनाओं से 38,100 रोजगार पैदा होंगे। मुख्यमंत्री पटनायक की अध्यक्षता वाले उच्च-स्तरीय मंजूरी प्राधिकरण (एचएलसीए) की बैठक में इन पांच परियोजनाओं को मंजूरी दी गई।
राज्य सरकार ‘मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2022’ में मिले निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए काम कर रही है।
अधिकारी ने कहा, “स्वीकृत परियोजनाएं सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) एवं ईएसडीएम /हरित ऊर्जा उपकरण, इस्पात, रसायन एवं कपड़ा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में हैं। ये परियोजनाएं भद्रक, ढेंकनाल, जगतसिंहपुर और क्योंझर जिलों में हैं।”
समिति ने इस्पात क्षेत्र में दो परियोजनाओं, हरति ऊर्जा एवं उपकरण क्षेत्र में एक परियोजना, रसायन क्षेत्र में एक परियोजना और तकनीकी कपड़ा क्षेत्र में एक परियोजना को मंजूरी दी है।
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.