नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) वेरिटास फाइनेंस, लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस और अजय पॉली सहित पांच कंपनियों को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई है।
राजस्थान स्थित जाजू रश्मि रिफ्रैक्टरीज और कोलकाता स्थित कृषि आधारित कंपनी रीगल रिसोर्सेज को भी आईपीओ लाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है।
बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मंगलवार को बताया कि इन पांच कंपनियों ने दिसंबर और जनवरी में आईपीओ लाने के प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए थे। इन्हें 29-30 अप्रैल के दौरान सेबी से इसकी मंजूरी मिल गई।
वेरिटास फाइनेंस अपने आईपीओ के जरिये 2,800 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है । इसमें 600 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर और 2,200 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस का प्रस्तावित आईपीओ 1.04 करोड़ नए शेयर और 56.38 लाख शेयर की बिक्री पेशकश का संयोजन है।
‘रेफ्रिजरेशन सीलिंग सॉल्यूशन’ कंपनी अजय पॉली का आईपीओ 238 करोड़ रुपये के नए शेयर और प्रवर्तकों द्वारा 93 लाख शेयर की बिक्री पेशकश का संयोजन है।
रीगल रिसोर्सेज के आईपीओ में 190 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे और प्रवर्तकों द्वारा 90 लाख शेयर की बिक्री पेशकश प्रस्तावित है। वहीं जाजू रश्मि रिफ्रैक्टरीज के आईपीओ में केवल 150 करोड़ रुपये तक के नए शेयर शामिल होंगे। इसमें कोई बिक्री पेशकश प्रस्तावित नहीं है।
दूसरी ओर, अर्थूड सर्विसेज ने आईपीओ के लिए दाखिल अपने दस्तावेज 28 अप्रैल को वापस ले लिए।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.