scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअर्थजगतमत्स्यपालन विभाग ने पीएमएमएसवाई के तहत 5,918 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी

मत्स्यपालन विभाग ने पीएमएमएसवाई के तहत 5,918 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) मत्स्यपालन विभाग ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) के तहत विभिन्न राज्य सरकारों और अन्य एजेंसियों की 5,918 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी है। संसद को यह जानकारी शुक्रवार को दी गई।

राज्य सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री, पुरुषोत्तम रूपाला ने कहा कि मत्स्य पालन विभाग 20,050 करोड़ रुपये के निवेश के साथ मत्स्य पालन क्षेत्र के सतत विकास के माध्यम से ‘नीली क्रांति’ लाने के लिए पीएमएमएसवाई नामक एक प्रमुख योजना लागू कर रही है। ये परियोजनायें सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की हैं जिन्हें पांच साल की अवधि के लिए (वर्ष 2020-21 से शरु होकर वर्ष 2024-25 तक) मत्स्यपालन क्षेत्र के विकास के लिए शुरु किया गया है।

“पीएमएमएसवाई का कार्यान्वयन 2020-21 के दौरान शुरू हुआ और इसके तहत वर्ष 2020-21 से 2021-22 (अब तक) के दौरान, मत्स्य विभाग ने विभिन्न राज्य सरकारों, केंद्र शासित प्रदेशों और अन्य एजेंसियों के 5,917.81 करोड़ रुपये की परियोजनाओं से जुड़े प्रस्तावों को मंजूरी दी है।’’

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments