scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशअर्थजगतरोहतक आरएंडडी केंद्र में आग से नुकसान का आकलन किया जा रहा है : मारुति

रोहतक आरएंडडी केंद्र में आग से नुकसान का आकलन किया जा रहा है : मारुति

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने मंगलवार को कहा कि उसके रोहतक स्थित अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) केंद्र को एक बीमा पॉलिसी के तहत कवर किया गया है, और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

रोहतक आरएंडडी केंद्र में हाल में आग लग गया थी।

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को बताया था कि रोहतक में उसके आरएंडडी केंद्र में आग लगने से एक ठेकेदार की फर्म में काम करने वाले दो लोगों की मौत हो गई।

एमएसआई ने कहा, ‘‘आग की घटना से प्रभावित संयंत्र को बीमा पॉलिसी के तहत कवर किया गया है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है और नुकसान के मूल्यांकनकर्ता के आकलन के अनुसार बीमित राशि मिलेगी।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments