scorecardresearch
Tuesday, 17 September, 2024
होमदेशअर्थजगतफिनटेक स्टार्टअप आईओयूएक्स एक करोड़ डॉलर जुटाएगी

फिनटेक स्टार्टअप आईओयूएक्स एक करोड़ डॉलर जुटाएगी

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) स्टार्टअप आईओयूएक्स एक करोड़ डॉलर (लगभग 77 करोड़ रुपये) जुटाने पर विचार कर रही है। कंपनी के सह-संस्थापक विनीत के सचदेव ने कहा कि इस राशि का इस्तेमाल कारोबार को मजबूत करने के लिए किया जाएगा।

आईओयूएक्स कारोबारी सुगमता को बढ़ावा देने के लिए समाधान मुहैया कराती है।

सचदेव ने कहा कि कंपनी आसान और किफायती शर्तों पर वित्तीय संस्थानों से धन पाने के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) की मदद कर रही है। इसके तहत आईओयूएक्स मंच पर ब्लॉकचेन प्रणाली की पेशकश की जा रही है, जिसकी मदद से एमएसएमई अपने प्रदर्शन और ऋण पाने की क्षमता को बेहतर बना सकते हैं।

उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमने पहले पांच लाख डॉलर का एक छोटा शुरुआती कोष जुटाया है। अब हम कुछ महीनों में लगभग एक करोड़ डॉलर जुटाने पर विचार कर रहे हैं। हम उस दिशा में काम करेंगे। इसके लिए हम उद्यम पूंजी कंपनियों के साथ चर्चा कर रहे हैं।’’

कंपनी के पास लगभग 3,000 व्यवसायों और सूक्ष्म वित्त कंपनियों सहित 15,000 से अधिक ग्राहक हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments