scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअर्थजगतएचडीआईएल के अधिग्रहण के विषय पर बात करने के लिए वित्तीय लेनदार बैठक करेंगे

एचडीआईएल के अधिग्रहण के विषय पर बात करने के लिए वित्तीय लेनदार बैठक करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) के वित्तीय लेनदार इस संकटग्रस्त रियल्टी फर्म का दिवाला कार्यवाही के माध्यम से अधिग्रहण करने के लिए 9-10 मार्च को बैठक कर बोलियों के विषय पर चर्चा करेंगे।

शेयर बाजारों को दी जानकारी में एचडीआईएल के समाधान पेशेवर अभय एन मानुधने ने कहा, ‘‘लेनदारों की समिति की 23वीं बैठक 9 मार्च 2022 को होगी जो 10 मार्च तक चलेगी।’’

इसमें बैठक के एजेंडा के बारे में जानकारी नहीं दी गई।

पिछले महीने एचडीआईएल ने सूचित किया था कि उसके समाधान पेशेवरों को कंपनी के अधिग्रहण के लिए नौ आवेदकों की ओर से 16 बोलियां मिली हैं।

भाषा मानसी पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments