नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) वित्त मंत्रालय 20 अगस्त से गुजरात में दो दिन के चिंतन शिविर का आयोजन करेगा। इस दौरान भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
वित्त मंत्रालय और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के छह विभागों के सचिव और वरिष्ठ अधिकारी केवडिया में आयोजित होने वाले दो दिन के चिंतन शिविर में भाग लेंगे।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 21 अगस्त को बैठक को संबोधित करेंगी।
चिंतन शिविर का आयोजन जी20 के नेताओं के शिखर सम्मेलन से कुछ दिन पहले किया जा रहा है। इस दौरान भारत की जी20 अध्यक्षता में अपनाए जा रहे विभिन्न एजेंडा पर भी सत्र होंगे।
भारत इस समय जी20 की अध्यक्षता कर रहा है और इसकी शिखर बैठक 9-10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी में होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने का आह्वान किया है। उस समय देश की स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे होंगे।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.