scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतवित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक पांच मार्च तक टाली

वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक पांच मार्च तक टाली

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के प्रमुखों के साथ प्रदर्शन समीक्षा बैठक एक दिन के लिए टाल कर पांच मार्च कर दी है।

सूत्रों ने बताया कि वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में वित्तीय प्रदर्शन और वित्तीय समावेशन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इससे पहले वित्तीय सेवा विभाग ने बैठक के लिए चार मार्च की तारीख तय की थी।

संसद में आम बजट 2025-26 पेश किए जाने के बाद यह पहली बैठक होगी।

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि में 12 पीएसबी ने 1.29 लाख करोड़ रुपये का अब तक का सर्वाधिक शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है, जो सालाना आधार पर 31.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

समीक्षाधीन अवधि के दौरान पीएसबी के प्रदर्शन ने प्रमुख वित्तीय मापदंडों जैसे रिकॉर्ड शुद्ध मुनाफा वृद्धि, बेहतर परिसंपत्ति गुणवत्ता और पर्याप्त पूंजी बफर के निर्माण पर महत्वपूर्ण सुधार दिखाया है।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इसके अलावा, 0.59 प्रतिशत (कुल शुद्ध एनपीए बकाया 61,252 करोड़ रुपये) के काफी कम शुद्ध एनपीए अनुपात से भी बेहतर परिसंपत्ति गुणवत्ता दिखाई देती है।

उन्होंने 9.8 प्रतिशत की कुल जमा वृद्धि के साथ 11 प्रतिशत (साल-दर-साल) की कुल कारोबार वृद्धि दर्ज की। इस अवधि के दौरान पीएसबी का कुल कारोबार 242.27 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments