scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतवित्त मंत्रालय ने दो राज्यों को अतिरिक्त 7,309 करोड़ रुपये उधार लेने की मंजूरी दी

वित्त मंत्रालय ने दो राज्यों को अतिरिक्त 7,309 करोड़ रुपये उधार लेने की मंजूरी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को राजस्थान और आंध्र प्रदेश को बिजली क्षेत्र में सुधार के लिए 7,309 करोड़ रुपये की अतिरिक्त उधारी लेने की इजाजत दी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि राजस्थान और आंध्र प्रदेश को क्रमशः 5,186 करोड़ रुपये और 2,123 करोड़ रुपये अतिरिक्त उधार लेने की अनुमति दी गई है।

बयान के मुताबिक, ‘‘व्यय विभाग ने बिजली क्षेत्र में निर्धारित सुधारों को पूरा करने के लिए दो राज्यों को 7,309 करोड़ रुपये की अतिरिक्त उधारी लेने अनुमति दी है।’’

वित्त मंत्रालय ने राज्यों द्वारा बिजली क्षेत्र में किए गए सुधारों के आधार पर उन्हें 2021-22 से 2024-25 तक हर साल सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) के 0.5 प्रतिशत तक अतिरिक्त उधार लेने की इजाजत देने का फैसला किया है।

15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर मिली इस सुविधा से राज्यों को हर साल एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध होंगे।

राजस्थान और आंध्र प्रदेश के अलावा नौ अन्य राज्यों – असम, गोवा, केरल, मणिपुर, मेघालय, ओडिशा, सिक्किम, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश ने भी बिजली मंत्रालय को अपने प्रस्ताव सौंपे हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

भाषा पाण्डेय प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments