नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के प्रमुखों से मुलाकात करेंगी।
इस दौरान वे बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन और विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगी।
सूत्रों के अनुसार, वित्त मंत्री बैंकों से अर्थव्यवस्था के उत्पादक क्षेत्रों को ऋण प्रवाह बढ़ाने का आग्रह कर सकती हैं।
यह इसी महीने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा नीतिगत दर में 0.50 प्रतिशत की बड़ी कटौती तथा नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में अप्रत्याशित रूप से कमी करने के बाद पहली समीक्षा बैठक होगी।
छह जून को आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में आरबीआई की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने रेपो दर को 0.50 प्रतिशत घटाकर 5.5 प्रतिशत कर दिया था।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.