scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतसाइरस मिस्त्री के निधन पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जताया दुख

साइरस मिस्त्री के निधन पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जताया दुख

Text Size:

नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के निधन पर रविवार को दुख जताते हुए कहा कि वह भारत की आर्थिक प्रगति के लिए प्रतिबद्ध थे।

सीतारमण ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘साइरस मिस्त्री का निधन एक बड़ा झटका है। उनका अवसंरचना एवं अवसंरचना परियोजनाओं में अपने कारोबार को मजबूत करने और इसे आगे ले जाने का संकल्प था। वह भारत की आर्थिक प्रगति में निरंतर योगदान देने के इच्छुक थे। उनके परिजनों और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।’’

मिस्त्री की महाराष्ट्र के पालघर में रविवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह अहमदाबाद से मुंबई के सफर के दौरान कार हादसे का शिकार हो गए।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब मिस्त्री की कार मुंबई से सटे पालघर जिले में एक डिवाइडर से टकरा गई।

भाषा मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments