scorecardresearch
Tuesday, 25 June, 2024
होमदेशअर्थजगतचुनावी राज्यों में सड़क निर्माण पर जोर, बंगाल-असम के चाय बागान श्रमिकों के सामाजिक कल्याण वाला बजट

चुनावी राज्यों में सड़क निर्माण पर जोर, बंगाल-असम के चाय बागान श्रमिकों के सामाजिक कल्याण वाला बजट

भाजपा जहां पश्चिम बंगाल में सत्ता पर काबिज होने की उम्मीद कर रही है वहीं पार्टी असम में सत्ता में है और वापसी की कोशिश में है.

Text Size:

नई दिल्ली: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को पेश अपने आम बजट में इस साल चुनाव वाले राज्यों में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने वाली घोषणाएं की.

सीतारमण ने चार राज्यों तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल और असम के लिए विशेष तौर पर रोड इंफ्रास्ट्रक्चर योजनाओं की घोषणा की. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल और असम के चाय बागान श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की गई है.

इन सभी चार राज्यों में इसी साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. ये विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए बेहद अहम हैं. वह पश्चिम बंगाल में सत्ता पर काबिज होने की उम्मीद कर रही है जहां उसका मुकाबला पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से है. पार्टी असम में सत्ता में है और वापसी की उम्मीद कर रही है. यह केरल और तमिलनाडु जैसे दक्षिणी राज्यों में भी अपनी पैठ बढ़ाने की कोशिश में जुटी है.

इन राज्यों में राजमार्ग परियोजनाओं के बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु में 3,500 किमी सड़कों के निर्माण के लिए 1.03 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और इसमें मदुरै-कोल्लम कॉरिडोर, चित्तूर-थातचुर कॉरिडोर शामिल है. इसके लिए निर्माण अगले साल शुरू होगा.

केरल को 1,500 किलोमीटर सड़कों के लिए 65,000 करोड़ रुपये और पश्चिम बंगाल को 675 किलोमीटर सड़कों के लिए 25,000 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे, जबकि असम में 3,400 करोड़ रुपये की लागत से 1,300 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा.

वित्तमंत्री ने कहा, ‘सड़क के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए और ज्यादा आर्थिक गलियारों की भी योजना बनाई जा रही है. इसमें से कुछ इस प्रकार हैं: कोलकाता-सिलीगुड़ी के बीच मौजूदा सड़क के अपग्रेडेशन के साथ पश्चिम बंगाल में 25,000 करोड़ रुपये की लागत से 675 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण.’


यह भी पढ़ें: बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 137% बढ़ोतरी, PM आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की घोषणा


वित्तमंत्री ने अपने भाषण में कहा, ‘3.3 लाख करोड़ रुपये की लागत से 13,000 किलोमीटर से ज्यादा लंबी सड़कों के निर्माण को 5.35 लाख करोड़ रुपये की भारतमाला परियोजना के तहत पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है, जिसमें 3,800 किलोमीटर का निर्माण पूरा हो गया है. मार्च 2022 तक हम अन्य 8,500 किलोमीटर का निर्माण कर लेंगे और नेशनल हाईवे कॉरिडोर के 11,000 किलोमीटर का अतिरिक्त काम भी पूरा करेंगे.’

आंध्र प्रदेश, जहां पार्टी अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही है, के लिए बजट में विजयवाड़ा को लेकर एक विशेष घोषणा की गई. सीतारमण ने कहा, ‘हम आने वाले समय में समर्पित फ्रेट कॉरिडोर परियोजनाएं शुरू करेंगे जिनके नाम खड़गपुर से विजयवाड़ा तक ईस्ट कोस्ट कॉरिडोर, भुसावल से खड़गपुर से दनकुनी तक ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर और इटारसी से विजयवाड़ा तक नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर होंगे. पहले चरण में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट मांगी जाएगी.’

बजट में कोच्चि मेट्रो रेलवे फेज-2 और चेन्नई मेट्रो रेलवे फेज-2 के लिए भी घोषणाएं की गई हैं.

वित्तमंत्री ने कहा कि समुद्री शैवाल की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा और तमिलनाडु में स्थापित होने वाले बहुउद्देश्यीय समुद्री शैवाल पार्क की भी घोषणा की. उन्होंने कहा, ‘समुद्री शैवाल फार्मिंग तटवर्ती इलाके में बसे समुदायों के जीवन को बदलने की क्षमता रखने वाला एक उभरता क्षेत्र है. यह बड़े पैमाने पर रोजगार और अतिरिक्त आय मुहैया कराएगा. समुद्री शैवाल फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए मैं तमिलनाडु में एक बहुउद्देशीय सीवीड पार्क स्थापित करने का प्रस्ताव करती हूं.’

इसके अतिरिक्त, वित्तमंत्री ने असम और पश्चिम बंगाल के चाय बागान श्रमिकों के लिए एक विशेष योजना की घोषणा की. उन्होंने कहा, ‘मैं असम और पश्चिम बंगाल में चाय श्रमिकों विशेषकर महिलाओं और उनके बच्चों के कल्याण के लिए 1,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव करती हूं. इसके लिए एक विशेष योजना तैयार की जाएगी.’

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments