जेनेवा, 16 जून (भाषा) विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के सदस्य मतभेदों को दूर करने के लिए अंतिम दौर की बातचीत कर रहे हैं।
एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अंतिम दौर की बातचीत से कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए अस्थायी पेटेंट छूट जैसे मुद्दों पर एक समझौते की दिशा में आगे बढ़ने की उम्मीद है।
अधिकारी ने बताया कि पांच साल बाद मिल रहे डब्ल्यूटीओ के सदस्य विश्व खाद्य कार्यक्रम और सतत मत्स्यपालन को प्रोत्साहन के लिए नुकसानदेह सब्सिडी पर अंकुश जैसे मुद्दों पर समझौतों को लेकर भी आगे बढ़ रहे हैं।
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इस संबंध में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यहां मौजूद सभी सदस्यों ने रचनात्कमक रूप से काम किया है और भारत का मानना है कि यह मंत्री स्तरीय सम्मेलन अबतक के सबसे सफल सम्मेलन में से एक होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘हम संभवत सात वर्ष बाद कुछ बड़े निर्णय लेंगे। वहीं कई मुद्दों का निपटान अगले कुछ मिनटों में कर लिया जाएगा। लेकिन जबतक सब कुछ नहीं हो जाता तब तक कुछ नहीं होता।’’
गौरतलब है कि मंत्री स्तर का चार दिन का सम्मेलन 12 जून को शुरू हुआ था। वार्ताकारों के मतभेदों को दूर करने और समझौते तक पहुंचने के लिए थोड़ा और समय मांगने के कारण इस सम्मेलन को एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया था।’’
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.