नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) प्रौद्योगिकी-केंद्रित उद्यम पूंजी कंपनी फिल्टर कैपिटल ने अपने पहले वित्त पोषण चक्र में 800 करोड़ रुपये का वित्त पोषण हासिल किया है।
कंपनी बयान के अनुसार, भारतीय संस्थागत निवेशक और एचडीएफसी फंड ऑफ फंड्स, सिडबी, एसआरआई फंड, ओस्टर ग्लोबल, डीएसपी परिवार कार्यालय, अमांसा कैपिटल के संस्थापक आकाश प्रकाश तथा ड्रीम 11 के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हर्ष जैन ने इस वित्त पोषण में प्रतिबद्धता जतायी।
बयान के अनुसार, ‘‘ फिल्टर कैपिटल ने अपने पहले वित्त पोषण चक्र ‘फिल्टर कैपिटल इंडिया फंड-I’ का सफल समापन किया। इसमें कुल 800 करोड़ रुपये का कोष जुटाया गया।’’
फिल्टर कैपिटल के सह-संस्थापक एवं प्रबंध भागीदार नितिन नायर ने कहा, ‘‘ यह फिल्टर कैपिटल के लिए एक मौका है। हमें निवेशकों के एक अनुभवी समूह के साथ साझेदारी करने का सौभाग्य मिला है..’’
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.