नयी दिल्ली, 20 फरवरी (भाषा) फेडरेशन यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया ने बृहस्पतिवार को ‘एम्प्लॉयबिलिटी.लाइफ’ के अधिग्रहण के साथ भारत में अपने विस्तार की घोषणा की, जिससे उच्च शिक्षा में एक करोड़ छात्रों तक पहुंच बनाई जा सकेगी।
एक बयान में कहा गया कि यह विश्वविद्यालय विक्टोरिया राज्य का सबसे प्रमुख क्षेत्रीय विश्वविद्यालय बन चुका है। इसने न केवल स्थानीय, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी साझेदारियां बनाई हैं। अब तक इस विश्वविद्यालय से 1,23,000 से अधिक छात्रों ने स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। ‘फेडरेशन यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया (एफयूए)’ की स्थापना 1870 में हुई थी।
बयान के अनुसार ‘एम्प्लॉयबिलिटी.लाइफ’ की महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पंजाब के कई कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के साथ साझेदारी है।
‘एम्प्लॉयबिलिटी.लाइफ’ का मुख्यालय दिल्ली में है।
बयान में कहा गया है कि फेडरेशन यूनिवर्सिटी और एम्प्लॉयबिलिटी.लाइफ कई अन्य प्रमुख भारतीय शहरों और विश्वविद्यालयों में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के लिए तैयार हैं।
फेडरेशन यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया के कुलपति प्रोफेसर डंकन बेंटले ने कहा कि फेडरेशन यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया एम्प्लॉयबिलिटी.लाइफ के अधिग्रहण की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने के हमारे मिशन का हिस्सा है।
भाषा योगेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.