नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में 12.37 प्रतिशत बढ़कर 1,091 करोड़ रुपये रहा। ब्याज के अलावा अन्य आय बढ़ने से बैंक का लाभ बढ़ा है।
बैंक ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि शुद्ध ब्याज आय मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में आठ प्रतिशत बढ़कर 2,377 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 2,195 करोड़ रुपये थी।
ब्याज के अलावा अन्य आय सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर 1,006 करोड़ रुपये रही। इस श्रेणी में बैंक की सर्वाधिक है।
आलोच्य अवधि में फेडरल बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घटकर 1.84 प्रतिशत रही जो इससे पिछली तिमाही में 1.94 प्रतिशत थी।
भाषा रमण प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.