तिरुवनंतपुरम, 12 अगस्त (भाषा) फेडरल बैंक ने देश की आजादी के 75 वर्ष का जश्म मनाने के हिस्से के रूप में केरल सरकार को 1.55 एकड़ भूमि दान दी है जिस पर बेघर लोगों के लिए घरों का निर्माण किया जाएगा।
यह भूमि राज्य सरकार की ‘लाइफ मिशन’ परियोजना के लिए दी गई है। यह बेघरों और भूमिहीन लोगों को नि:शुल्क आवास देने से जुड़ी योजना है।
बैंक ने एक बयान जारी करके बताया कि एर्नाकुलम जिले में स्थित 1.55 एकड़ भूमि के दस्तावेज बैंक के स्वतंत्र निदेशक एवं चेयरमैन सी बालगोपाल ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को सौंपे। इसमें बताया गया कि कम से कम 40 परिवारों को इस योजना से लाभ मिलेगा।
भाषा
मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.