कोच्चि, चार अगस्त (भाषा) केरल स्थित फेडरल बैंक, आयकर विभाग के टिन 2.0 मंच पर अपने ‘पेमेंट गेटवे’ मंच को सूचीबद्ध करने वाला पहला बैंक बन गया है।
‘पेमेंट गेटवे’ एक एप्लीकेशन है, जिसके माध्यम से ऑनलाइन भुगतान प्रक्रिया आसान हो जाती है।
टिन 2.0 मंच इस साल एक जुलाई से शुरू हुआ था। यह ‘पेमेंट गेटवे’ के जरिए करदाताओं को एक और भुगतान विकल्प प्रदान करता है, जिससे वे क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई, एनईएफटी/आरटीजीएस और इंटरनेट बैंकिंग जैसे माध्यम से आसानी से भुगतान कर सकते हैं।
फेडरल बैंक के समूह अध्यक्ष और होलसेल बैंकिंग के कंट्री प्रमुख हर्ष डुगर ने कहा कि बेहतर अनुभव और लेन-देन को सुगम बनाने के लिए बैंक डिजिटल माध्यम का उपयोग कर रहा है।
भाषा रिया मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.