scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशअर्थजगतफरवरी में GST कलेक्शन 18 प्रतिशत बढ़ा, लेकिन जनवरी की तुलना में कम मिला राजस्व

फरवरी में GST कलेक्शन 18 प्रतिशत बढ़ा, लेकिन जनवरी की तुलना में कम मिला राजस्व

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, फरवरी 2022 के महीने का राजस्व पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी राजस्व से 18 प्रतिशत अधिक है और फरवरी 2020 में मिले जीएसटी राजस्व से 26 प्रतिशत अधिक है.

Text Size:

नई दिल्ली : वित्त मंत्रालय मंगलवार को कहा कि फरवरी में जीएसटी कलेक्शन सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 1.33 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा.

फरवरी 2022 के महीने में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व 1,33,026 करोड़ रुपये है, जिसमें सीजीएसटी 24,435 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 30,779 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 67,471 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 33,837 करोड़ रुपये सहित) है.

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, फरवरी 2022 के महीने का राजस्व पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी राजस्व से 18 प्रतिशत अधिक है और फरवरी 2020 में मिले जीएसटी राजस्व से 26 प्रतिशत अधिक है.

समीक्षाधीन महीने के दौरान, माल के आयात से राजस्व 38 प्रतिशत अधिक था और घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से प्राप्त राजस्व से 12 प्रतिशत अधिक था.


यह भी पढ़ें : ओमीक्रॉन के बाद सुधरती अर्थव्यवस्था को यूक्रेन संकट के कारण फिर लग सकता है झटका


यह पांचवीं बार है जब जीएसटी संग्रह 1.30 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया है. जीएसटी के लागू होने के बाद से, पहली बार जीएसटी उपकर संग्रह 10,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया है, जो कुछ प्रमुख क्षेत्रों, विशेष रूप से ऑटोमोबाइल बिक्री की वसूली का प्रतीक है.

फरवरी में सरकार ने IGST से 26,347 करोड़ रुपये CGST और 21,909 करोड़ रुपये SGST में तय किए हैं. एक नियमित निपटान के बाद फरवरी 2022 के महीने में केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 50,782 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 52,688 करोड़ रुपये है.

फरवरी में कलेक्शन कोविड-19 वायरस की तीसरी लहर से प्रभावित हुआ. गौरतलब है कि जनवरी 2022 में जीएसटी संग्रह 1,40,986 करोड़ रुपये था. इस तरह फरवरी का कलेक्शन, इससे पिछले महीने के मुकाबले कम रहा.

मंत्रालय ने कहा कि 28 दिन का महीना होने के कारण आम तौर पर फरवरी में जनवरी की तुलना में कम राजस्व मिलता है.


यह भी पढ़ें : RBI का डिजिटल रुपया भारत में होगा हिट? इसके साथ जुड़े हैं कई अगर-मगर


 

share & View comments