scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशअर्थजगतफैशन ब्रांड इंडिया ने निवेशकों से जुटाए 50 करोड़ रुपये

फैशन ब्रांड इंडिया ने निवेशकों से जुटाए 50 करोड़ रुपये

Text Size:

मुंबई, 27 मई (भाषा) फैशन ब्रांड इंडिया के विनिर्माता हाई स्ट्रीट एसेंशियल्स ने जेएसडब्ल्यू समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल की पत्नी संगीता जिंदल और अन्य निवेशकों से 50 करोड़ रुपये जुटाने की सोमवार को घोषणा की।

इंडिया की सह-संस्थापक शिवानी पोद्दार ने कहा कि वित्त पोषण का तीन-चौथाई हिस्सा अल्पमत हिस्सेदारी के लिए इक्विटी निवेश है, जबकि बाकी कर्ज है।

कंपनी के सह-संस्थापक अनुराग मुरली ने कहा कि इंडिया भविष्य में विपणन और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में जेएसडब्ल्यू की विशेषज्ञता से लाभ उठा सकती है।

इंडिया की स्थापना 2012 में की गई थी। वर्तमान में इसके आठ शहरों में 12 विशिष्ट ब्रांड आउटलेट और 150 बड़े खुदरा आउटलेट हैं।

बयान के अनुसार, इस साल अप्रैल में इसका परिचालन लाभ में आया। यह व्यवसाय विस्तार के लिए जुटाए गए धन का इस्तेमाल करेगी। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की योजना 30 लाख डॉलर तक निवेश करने की है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments