scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतइंदौर में पाम तेल के भाव में गिरावट

इंदौर में पाम तेल के भाव में गिरावट

Text Size:

इंदौर, 25 जुलाई (भाषा) स्थानीय खाद्य तेल बाजार में सोमवार को पाम तेल के भाव में पांच रुपये प्रति किलोग्राम की कमी शनिवार की तुलना में हुई। आज तिलहन में सरसों 300 रुपये और रायडा 100 रुपये प्रति क्विंटल महंगा बिका।

तिलहन

सरसों (निमाड़ी) 5900 से 6000,

नया रायड़ा 5800 से 6000 रुपये प्रति क्विंटल।

तेल

मूंगफली तेल 1630 से 1650,

सोयाबीन रिफाइंड तेल 1205 से 1210,

सोयाबीन साल्वेंट 1175 से 1180,

पाम तेल 1260 से 1265 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

कपास्या खली

कपास्या खली इंदौर 2250

कपास्या खली देवास 2250,

कपास्या खली उज्जैन 2250,

कपास्या खली खंडवा 2225,

कपास्या खली बुरहानपुर 2225 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी।

कपास्या खली अकोला 3150 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा सं अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments