नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) विदेशों में गिरावट के के कारण दिल्ली तेल- तिलहन बाजार में शुक्रवार को तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट का रुख रहा और खाद्यतेलों के भाव नुकसान के साथ बंद हुए।
बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में आधा प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली जबकि शिकॉगो एक्सचेंज आज बंद है।
सूत्रों के अनुसार देश के तेल पैकरों ने आज सरकार से मांग की है कि पामोलीन तेल पर 13.75 प्रतिशत और रेपसीड तेल पर 38.5 प्रतिशत के आयात शुल्क को हटाया जाये। उनका का कहना है कि इन दोनों तेलों में 1-2 प्रतिशत ही ब्रांडेड तेल होते हैं और बाकी तेल बगैर ब्रांड वाले होते हैं जिसकी ज्यादा आपूर्ति कम आयवर्ग के उपभोक्ताओं के बीच होती है इसलिए उनके तेल अधिक भाव के होने के कारण बाजार में गैर-प्रतिस्पर्धी होने की वजह से बिकते नहीं हैं। इस कदम से मुद्रास्फीति भी कम हो सकती है।
सूत्रों ने कहा कि यूक्रेन और रूस में सूरजमुखी का 80 लाख टन का स्टॉक जमा हो गया है लेकिन इससे पूर्व इस तेल की आपूर्ति कम बनी हुई थी। लगभग 10 महीने पहले सूरजमुखी तेल का जो दाम था, उसके मुकाबले अब यह दाम घटकर रुपये का 40 पैसे रह गया है।
सूत्रों ने कहा कि तीन-चार माह पूर्व सूरजमुखी और सोयाबीन तेल का दाम कच्चा पामतेल (सीपीओ) से 35 रुपये लीटर अधिक हुआ करता था वह शुल्कमुक्त तेल का दाम अब पामोलीन से नीचे आ गये हैं। दूसरी ओर सीपीओ और पामोलीन के दाम घटे नहीं हैं बल्कि प्रति टन 5-10 डॉलर बढ़े ही हैं। इसकी वजह, मलेशिया और इंडोनेशिया में रमजान की वजह से उत्पादन का कम होना और मौसम अनुकूल नहीं होना है।
सूत्रों ने सूरजमुखी व अन्य आयातित तेलों के दाम टूटने के बारे में आशंका जताते हुए कहा कि इस बात पर सोचने की आवश्यकता है कि जब सरसों तिलहन के बाजार में आने का समय है और मई-जून में देश का सूरजमुखी तेल बाजार में आयेगा और इसी वक्त आयातित तेलों के दाम क्यों टूटे हैं ? इससे तो हमारा तेल तिलहन उद्योग बर्बाद ही हो जायेगा।
शुक्रवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 5,365-5,460 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,790-6,850 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,660 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,535-2,800 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 10,600 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,680-1,750 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,680-1,800 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 11,250 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 11,100 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,450 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 8,800 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,800 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,250 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 9,400 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 5,375-5,425 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 5,125-5,225 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
