scorecardresearch
Sunday, 29 December, 2024
होमदेशअर्थजगत‘फेथ’ की सरकार से वाणिज्यिक उड़ानों को पूरी तरह खोलने की मांग

‘फेथ’ की सरकार से वाणिज्यिक उड़ानों को पूरी तरह खोलने की मांग

Text Size:

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) पर्यटन और आतिथ्य उद्योग निकाय फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन इन इंडियन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी (फेथ) ने भारत से आने-जाने के लिए पूर्ण क्षमता के साथ वाणिज्यिक उड़ानों के संचालन की अनुमति देने की मांग की है। निकाय ने कहा है कि इस कदम से देश में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा।

फेथ ने सोमवार को एक बयान में कहा कि भारत से आने-जाने वाले यात्रा उद्योग में गतिविधियां पिछले 23 महीनों से ठप हैं।

उद्योग निकाय ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत से पहले वर्ष 2019-29 में भारत में लगभगर 1.9 करोड़ विदेशी पर्यटक आये थे। इससे करीब 30 अरब डॉलर की आय हुई।

निकाय ने कहा आवाजाही बंद होने की वजह से भारतीय यात्रा उद्योग के कर्मचारियों और उद्यमों पर भारी संकट है। साथ ही उद्योग में बेरोजगारी बढ़ रही है। वित्तीय दबाव भी बढ़ रहा है।

फेथ ने कहा कि बहुत से देशों ने अब ओमीक्रोन संक्रमण का असर कम होने के चलते पूर्ण टीकाकरण वाले यात्रियों के लिए अपनी सीमाएं खोल दी हैं या खोलने की घोषणा की है।

उद्योग निकाय ने कहा कि उसने पर्यटन मंत्रालय को स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर सीमाओं को खोलने की घोषणा करने का अनुरोध किया है। साथ ही सभी भारतीय बंदरगाहों पर पूरी तरह से टीकाकरण वाले यात्रियों के लिए बिना अलग-थलग रहने की नीति के साथ पूर्ण वाणिज्यिक उड़ानें फिर से शुरू करने की घोषणा करना का आह्वान किया है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments