नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) औषधि, जैव प्रौद्योगिकी और हेल्थकेयर उद्योग के लिए मुकम्मल इंजीनियरिंग समाधान प्रदान करने वाली फैबटेक टेक्नोलॉजीज लि. का शेयर मंगलवार को कारोबार के पहले दिन 4.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
बीएसई में शेयर 191 रुपये के निर्गम मूल्य के बराबर सूचीबद्ध हुआ। कारोबार के दौरान, यह पांच प्रतिशत टूटकर 181.45 रुपये पर आ गया। अंत में कंपनी का शेयर 4.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 182.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
एनएसई में, शेयर ने निर्गम मूल्य से 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 192 रुपये पर कारोबार शुरू किया। हालांकि, बाद में यह 4.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 182.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 810.34 करोड़ रुपये रहा।
फैबटेक टेक्नोलॉजीज लि. की आरंभिक शेयर बिक्री को बुधवार को बोली के अंतिम दिन 2.03 गुना अभिदान मिला था।
कुल 230 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का मूल्य दायरा 181-191 रुपये प्रति शेयर था।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.