scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतनायका की फाल्गुनी नायर को ईवाई सम्मान

नायका की फाल्गुनी नायर को ईवाई सम्मान

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) सौंदर्य प्रसाधन की ऑनलाइन बिक्री करने वाली कंपनी नायका की संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) फाल्गुनी नायर को वर्ष 2021 के लिए ‘ईवाई आंत्रप्रेन्योर ऑफ द ईयर’ चुना गया है।

सलाहकार फर्म ईवाई ने मंगलवार को एक बयान में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि फाल्गुनी नौ जून को होने वाले ‘ईवाई वर्ल्ड आंत्रप्रेन्योर ऑफ द ईयर’ समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

निवेश बैंकर रहीं फाल्गुनी ने वर्ष 2012 में सौंदर्य उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री के लिए नायका मंच की शुरुआत की थी। बड़ी तेजी से लाभ की स्थिति में पहुंचे इस स्टार्टअप ने पिछले दो साल में 100 से अधिक ऑफलाइन स्टोर के जरिये फैशन एवं लाइफस्टाइल क्षेत्र में भी कदम रखा है।

इसके साथ ही ईवाई ने लार्सन एंड टुब्रो समूह के चेयरमैन ए एम नायक को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया। वर्ष 1965 में समूह के साथ जुड़ने के बाद नायक इसके चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के पद तक पहुंचे।

इस मौके पर श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि ‘आंत्रप्रेन्योर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार की होड़ में शामिल रहे 21 लोगों के पास 1.87 लाख करोड़ रुपये का सम्मिलित राजस्व है और ये उद्यमी 2.60 लाख से अधिक लोगों को रोजगार देते हैं।

भाषा

प्रेम अजय

अजय

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments