नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) ऑनलाइन शिक्षा सामग्री उपलब्ध कराने वाली एक्स्ट्रामार्क्स ने एक नया ऐप ‘द टीचिंग ऐप’ पेश किया है। इस ऐप का उद्देश्य पढ़ाई के अनुभव को बेहतर बनाना है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि शिक्षा के लिए सुगमता प्रदान करने के 12 वर्ष से अधिक की विशेषज्ञता का इस्तेमाल करते हुए उसने यह ऐप पेश किया है।
कंपनी के अनुसार, यह ऐप पढ़ाने के लिए एक उन्नत मंच है, जो देशभर में स्कूली शिक्षकों, निजी अध्यापकों, घर पर पढ़ाने वालों और कोचिंग कक्षाएं चलाने वालों को कक्षा में पढ़ाई जैसा अनुभव प्रदान करता है।
एक्स्ट्रामार्क्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ऋत्विक कुलश्रेष्ठ ने कहा, ‘‘हम शुरुआत से ही नवाचार के जरिये पढ़ाने और पढ़ने की मूल समस्याओं को हल करने में सक्रिय रूप से शामिल है। ‘द टीचिंग ऐप’ पढ़ाई के उन्नत मंच की जरूरत पूरी करने के लिये एक अन्य कदम है।’’
भाषा जतिन
अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.