मुंबई, नौ फरवरी (भाषा) लॉजिस्टिक्स कंपनी एक्सप्रेसबीज ने बुधवार को कहा कि श्रंखला-एफ वित्तपोषण राउंड में उसने 30 करोड़ डॉलर (करीब 2,250 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।
वित्तपोषण राउंड का आयोजन ब्लैकस्टोन ग्रोथ, टीपीजी ग्रोथ और क्रिसकैपिटल ने किया था।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि जुटाई गई राशि का इस्तेमाल उत्पाद विकास, कौशल अधिग्रहण और वृद्धि के अगले चरण के लिए किया जाएगा।
उसने बताया कि इस राउंड के बाद अब तक एक्सप्रेसबीज ने कुल 50 करोड़ डॉलर की राशि जुटा ली है।
वर्तमान निवेशक इनवेस्टकॉर्प और नॉरवेस्ट वेंचर पार्टनर्स भी पूंजी जुटाने की कवायद में शामिल हुए।
एक्सप्रेसबीज के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताव साहा ने कहा, ‘‘हमारी वृद्धि की यात्रा में ब्लैकस्टोन ग्रोथ, टीपीजी ग्रोथ और क्रिसकैपिटल के रूप में नए साझेदार मिलने की हमें प्रसन्नता है।’’
एक्सप्रेसबीज की शुरुआत 2015 में हुई थी और इसकी 3,000 शहरों में मौजूदगी है।
भाषा
मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.