नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) देश का निर्यात एक से सात अप्रैल के बीच 37.57 प्रतिशत बढ़कर 9.32 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वाणिज्य मंत्रालय ने अपने शुरुआती आंकड़ों में यह जानकारी दी।
आंकड़ों के अनुसार पेट्रोलियम को छोड़कर निर्यात में 24.32 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वही इस दौरान आयात 8.29 प्रतिशत बढ़कर 10.54 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
उल्लेखनीय है कि वित्त वर्ष 2021-22 में देश का वस्तु निर्यात 418 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर रहा। पेट्रोलियम उत्पादों, इंजीनियरिंग सामान, रत्न और आभूषण और रसायनों के बेहतर प्रदर्शन से इसमें वृद्धि हुई है।
भाषा जतिन रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.