scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशअर्थजगतआरओडीटीईपी योजना के तहत दवा, इस्पात, रसायन क्षेत्रों के लिए निर्यात लाभ बढ़ाने की उम्मीद

आरओडीटीईपी योजना के तहत दवा, इस्पात, रसायन क्षेत्रों के लिए निर्यात लाभ बढ़ाने की उम्मीद

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) सरकार लौह तथा इस्पात, रसायन और दवा क्षेत्रों के लिए आरओडीटीईपी योजना के तहत निर्यात लाभ 30 सितंबर से आगे बढ़ा सकती है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सरकार ने निर्यात उत्पादों पर शुल्क और करों में छूट (आरओडीटीईपी) योजना के तहत दिसंबर 2022 में रसायनों, दवा और लोहे तथा इस्पात के उत्पादों के लिए लाभ को इस साल 30 सितंबर तक बढ़ा दिया था।

अधिकारी ने कहा, ”चूंकि पिछले कुछ महीनों से निर्यात अच्छा नहीं हो रहा है, इसलिए इसे मार्च 2024 तक लगभग छह महीने के लिए बढ़ाने की मांग की जा रही है। इस पर विचार चल रहा है। हम इसे बढ़ा सकते हैं।”

इस योजना का मकसद केंद्रीय, राज्य और स्थानीय स्तर पर शुल्क, करों और लेवी को वापस करना है, जो निर्यात उत्पादों की लागत में जुड़ जाते हैं।

इस समय 10,342 से अधिक निर्यात वस्तुओं को आरओडीटीईपी का लाभ मिल रहा है।

प्रोत्साहन का भुगतान हस्तांतरणीय शुल्क साख पत्र के रूप में किया जाता है, जिसका उपयोग निर्यातक आयात शुल्क का भुगतान करने या बाजार में बेचने के लिए कर सकते हैं।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments