scorecardresearch
Thursday, 7 November, 2024
होमदेशअर्थजगतविशेषज्ञों ने कहा, सड़क सुरक्षा, यातायात प्रबंधन के लिए स्मार्ट परिवहन प्रणाली लागू हो

विशेषज्ञों ने कहा, सड़क सुरक्षा, यातायात प्रबंधन के लिए स्मार्ट परिवहन प्रणाली लागू हो

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) सड़क सुरक्षा विशेषज्ञों ने मंगलवार को भारत में एक ‘इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम’ (आईटीएस) के तत्काल कार्यान्वयन की आवश्यकता पर जोर दिया।

भारत में लगातार बढ़ते यातायात के कारण सड़क दुर्घटनाओं और मृत्यु का खतरा अधिक है।

इंटरनेशनल रोड फेडरेशन की भारतीय इकाई (आईआरएफ-आईसी) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो परिवहन इंजीनियरिंग विभाग के चेयरमैन बलराज भनोट ने कहा कि आईटीएस, चालकों को सड़क की स्थिति के बारे में वास्तविक जानकारी प्रदान करके सड़क सुरक्षा में सुधार करने का एक तरीका है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें आने वाली समस्याओं तथा चुनौतियों का अनुमान लगाना चाहिए। उनके लिए तैयार रहना चाहिए। इसमें ही आईटीएस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।’’

कार्यक्रम में आईआरएफ के मानद अध्यक्ष के.के. कपिला ने कहा कि देश में सड़क सुरक्षा में सुधार का सबसे अच्छा तरीका स्मार्ट परिवहन प्रणाली प्रौद्योगिकी का उपयोग करना है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments