scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएक्जिम बैंक की वैश्विक बाजारों में बांड जारी कर 3.8 अरब डॉलर जुटाने की योजना

एक्जिम बैंक की वैश्विक बाजारों में बांड जारी कर 3.8 अरब डॉलर जुटाने की योजना

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) भारतीय आयात-निर्यात बैंक (एक्जिम बैंक) की चालू वित्त वर्ष में अपने वैश्विक मध्यावधि नोट (जीएमटीएन) कार्यक्रम के तहत विदेशी मुद्रा बांड जारी कर 3.8 अरब डॉलर जुटाने की योजना है।

केंद्र सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाले एक्जिम बैंक की प्रबंध निदेशक हर्षा बंगारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए एक्जिम बैंक का बजट आवंटन 1,500 करोड़ रुपये किया है। इस राशि की आवश्यकता बैंक को अपनी वृद्धि के लिए और आवश्यक पूंजी पर्याप्तता अनुपात बनाए रखने के लिए होगी।’’

उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के लिए एक्जिम बैंक बजटीय प्रावधान में से जरूरत के मुताबिक राशि देने का सरकार से अनुरोध करेगा।

बंगारी ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2022-23 के लिए हम विदेशी मुद्रा संसाधन संग्रह कार्यक्रम के तहत 3.8 अरब डॉलर की राशि जुटाएंगे। यह असल में दीर्घावधि वित्तपोषण न होकर एक अल्पावधि वित्तपोषण भी होगा। बैंक की अपने जीएमटीएन कार्यक्रम के जरिये अंतरराष्ट्रीय पूंजी बाजार तक पहुंच होती है। हम विदेशी मुद्रा बांड जैसे बांड जारी करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि एक्जिम बैंक बाजार से भी पैसा उठा सकता है। यह संगठित ऋण प्रावधान के रूप में या द्विपक्षीय व्यवस्था के तौर पर होता है।

वहीं बैंक का बहुपक्षीय वित्तपोषण एजेंसियों के साथ भी मजबूत संबंध है। बंगारी ने कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष में हम जापान बैंक ऑफ इंटरनेशनल कॉरपोरेशन से पांच करोड़ डॉलर का कोष ले चुके हैं।’’

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments