scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएक्जिम बैंक ने श्रीलंका को पेट्रोलियम उत्पादों के लिये 50 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा दी

एक्जिम बैंक ने श्रीलंका को पेट्रोलियम उत्पादों के लिये 50 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा दी

Text Size:

मुंबई, तीन फरवरी (भाषा) भारतीय निर्यात आयात बैंक (एक्जिम बैंक) ने श्रीलंका को पेट्रोलियम उत्पादों के वित्तपोषण के लिये 50 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा दी है।

एक्जिम बैंक ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि उसने श्रीलंका को 50 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा के लिये एक समझौता किया है। इसके साथ एक्जिम बैंक भारत सरकार की तरफ से अबतक श्रीलंका को कुल 2.18 अरब डॉलर मूल्य की 10 कर्ज सुविधाएं उपलब्ध करा चुका है।

श्रीलंका को दी गयी कर्ज सुविधाओं के तहत शामिल परियोजनाओं में पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति, रेलवे और रक्षा और बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शामिल हैं।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments