scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतएक्साइड आंतरिक स्रोतों से ईईएसएल के पूंजीगत व्यय का वित्तपोषण करेगी

एक्साइड आंतरिक स्रोतों से ईईएसएल के पूंजीगत व्यय का वित्तपोषण करेगी

Text Size:

कोलकाता, आठ मई (भाषा) बैटरी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज अपने लिथियम-आयन सेल विनिर्माण उद्यम के पहले चरण के शेष पूंजीगत व्यय के लिए मुख्य रूप से आंतरिक स्रोतों पर निर्भर रहेगी। कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि कंपनी की वित्त वर्ष 2024-25 में परिचालन आय घटकर 1,297.9 करोड़ रुपये रह गई।

एक्साइड के अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ वित्त वर्ष 2024-25 में नकदी प्रवाह उम्मीदों के अनुरूप रहा और मुख्य रूप से कार्यशील पूंजी में वृद्धि के कारण इसमें कमी आई है, जिसे हम अगले तीन से छह महीने में इष्टतम स्तर पर वापस लाने की उम्मीद कर रहे हैं। वित्त वर्ष 2024-25 में परिचालन नकदी प्रवाह (कार्यशील पूंजी प्रवाह से पहले) वास्तव में वित्त वर्ष 2023-24 की तुलना में लगभग 55 करोड़ रुपये बेहतर था।’’

एक्साइड ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (ईईएसएल) में लगभग 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इसके बाद अप्रैल 2025 में अतिरिक्त 300 करोड़ रुपये का निवेश किया गया।

अधिकारी ने बताया कि इससे ईईएसएल में कुल इक्विटी निवेश 3,602.23 करोड़ रुपये हो गया है, जिसमें पूर्ववर्ती विलय वाली इकाई ईईपीएल में निवेश की गई राशि भी शामिल है।

एक्साइड ने परियोजना के पहले चरण में 5,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय का अनुमान लगाया है, जिसका वित्त वर्ष 2025-26 में व्यावसायीकरण किया जाना है।

कंपनी ने कहा कि उसकी लिथियम सेल विनिर्माण परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है। विनिर्माण और उपकरण स्थापना का कार्य लगभग पूरा होने वाला है।

प्रथम चरण में शेष लगभग 1,400 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय को वित्तपोषित करने के लिए एक्साइड आंतरिक स्रोतों के माध्यम से ईईएसएल में अतिरिक्त 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ एक्साइड ने अप्रैल में ईईएसएल की इक्विटी पूंजी में 1,200 करोड़ रुपये तक का निवेश करने का निर्णय लिया था। यह एक या अधिक किस्तों में आंतरिक सृजन के माध्यम से किया जाएगा। शेष आवश्यकता को ईईएसएल द्वारा समय-समय पर ‘ब्रिज’ ऋण के माध्यम से पूरा किया जाएगा।’’

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments