scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशअर्थजगतस्टार्टअप के लिए हर परिसर बने 'इंक्यूबेटर', नवाचार को बढ़ावा देने की जरुरत: गोयल

स्टार्टअप के लिए हर परिसर बने ‘इंक्यूबेटर’, नवाचार को बढ़ावा देने की जरुरत: गोयल

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि वाणिज्य और कपड़ा मंत्रालयों के तहत संचालित सभी संस्थानों के परिसरों को स्टार्टअप फर्मों के लिए ‘इंक्यूबेटर’ बनने के साथ ही देश में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के तरीकों की तलाश करनी चाहिए।

वाणिज्य और कपड़ा मंत्रालयों का दायित्व संभालने वाले गोयल ने यहां भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी), भारतीय पैकेजिंग संस्थान (आईआईपी), राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी), राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईएफटी) और फुटवियर डिजाइन और विकास संस्थान (एफडीडीआई) के प्रमुखों और वरिष्ठ संकाय सदस्यों साथ बातचीत के दौरान यह सुझाव दिया।

इस दौरान गोयल ने यह भी कहा कि इन संस्थानों को अपने छात्रों की संख्या में काफी वृद्धि करनी चाहिए।

वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार, ‘केंद्रीय मंत्री ने दुनिया के सामने खुद की बेहतर ‘मार्केटिंग कर ‘कैंपस प्लेसमेंट’ में सुधार करने का आह्वान किया। उन्होंने संस्थानों से आत्मनिरीक्षण करने को कहा कि क्या उनकी शिक्षा कल की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार की गई है।’

गोयल ने संसाधनों के अधिक प्रभावी उपयोग के लिए साझा परिसरों पर विचार करने और निकायों को मजबूत करने के लिए विलय करने के बारे में सोचने का भी सुझाव दिया।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments