नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) बैटरी और फ्लैशलाइट बनाने वाली कंपनी एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में एकीकृत आधार पर 7.91 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज हुआ है। यह घाटा कर्मचारियों को अनुग्रह राशि के भुगतान और मध्यस्थता कार्यवाही के निपटान के रूप में असाधारण खर्चों के कारण हुआ।
बर्मन परिवार द्वारा प्रवर्तित फर्म की एक नियामकीय सूचना के अनुसार, कंपनी ने एक साल पहले जुलाई-सितंबर की अवधि में 29.56 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
हालांकि, एवरेडी इंडस्ट्रीज ने सितंबर तिमाही में असाधारण वस्तुओं और कर से पहले 37.25 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था, जो साल-दर-साल आधार पर 6.36 प्रतिशत अधिक है।
एवरेडी इंडस्ट्रीज ने कहा, ‘‘30 सितंबर, 2025 को समाप्त छमाही के दौरान, कंपनी ने अलगाव पर कामगारों को गैर-आवर्ती अनुग्रह भुगतान से संबंधित 29.75 करोड़ रुपये (वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 7.07 करोड़ रुपये और दूसरी तिमाही में 22.68 करोड़ रुपये) का शुल्क स्वीकार किया।’’
इसके अलावा, इसमें एक मध्यस्थता कार्यवाही के निपटारे के लिए 15 करोड़ रुपये का भुगतान भी शामिल है।
सितंबर तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 6.66 प्रतिशत बढ़कर 386.78 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 362.61 करोड़ रुपये था।
एवरेडी इंडस्ट्रीज का कुल खर्च सितंबर तिमाही में 6.56 प्रतिशत बढ़कर 349.81 करोड़ रुपये हो गया।
सितंबर तिमाही में एवरेडी इंडस्ट्रीज की कुल आय 6.64 प्रतिशत बढ़कर 387.06 करोड़ रुपये रही।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
