नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) बैटरी एवं अन्य उत्पाद बनाने वाली कंपनी एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड का वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ तीन प्रतिशत बढ़कर 30.23 करोड़ रुपये रहा है।
एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 29.36 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
कंपनी ने अपने निवेशक प्रस्तुतीकरण में बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 374.14 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 349.37 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान उसके विज्ञापन और प्रचार खर्च में 8.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कुल व्यय छह प्रतिशत बढ़कर 333.24 करोड़ रुपये हो गया।
भाषा योगेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.