scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतमहामारी से उबरने के बाद भी दुनिया के सामने कई नई चुनौतियां: सीतारमण

महामारी से उबरने के बाद भी दुनिया के सामने कई नई चुनौतियां: सीतारमण

Text Size:

मुंबई, पांच सितंबर (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि महामारी से उबरने के बाद भी दुनिया कई नई चुनौतियों का सामना कर रही है।

उन्होंने ‘अश्वमेध-एलारा इंडिया डायलॉग 2022’ के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने संबोधन में कहा, ‘‘भारत को 2047 तक विकसित देश बनने के लिए बहुत सी चीजों को फिर से आकार देना होगा। इस लक्ष्य को पाने के लिए डिजिटलीकरण, शिक्षा और बुनियादी ढांचा सबसे बड़े साधन हैं।’’

सीतारमण ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों और कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर अपने आप नहीं, बल्कि उद्योग के साथ नियमित परामर्श के साथ वसूला जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कर आधार बढ़ाना एक प्रमुख मुद्दा है और ऐसा अधिक उचित ढंग से तथा तकनीक की मदद से किया जाएगा।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments