मुंबई, सात अगस्त (भाषा) वाहन प्रौद्योगिकी फर्म सोना कॉमस्टार को उम्मीद है कि उसके कारोबार में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खंड की राजस्व हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2026-27 तक बढ़कर 50 प्रतिशत के करीब हो जाएगी।
सोना कॉमस्टार के प्रबंध निदेशक एवं समूह सीईओ विवेक विक्रम सिंह ने कहा है कि ईवी के लिए ऑर्डर काफी मजबूत हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी के ईवी खंड की राजस्व हिस्सेदारी जून तिमाही में बढ़कर 29 फीसदी हो गई, जो वित्त वर्ष 2014-15 में महज दो फीसदी थी।
सिंह ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा, ‘‘हमारी कुल ऑर्डर बुक का 66 प्रतिशत ईवी खंड से संबंधित है। लिहाजा यह (ईवी खंड का राजस्व) अगले तीन-चार वर्षों में निश्चित रूप से कुल राजस्व का 45 प्रतिशत होना चाहिए।’’
सिंह ने आगे कहा कि अगर भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया खंड शुरू होता है तो ईवी खंड की राजस्व हिस्सेदारी अधिक होगी। सिंह ने कहा, ‘‘हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा। अगर हमारी ऑर्डर बुक बढ़ती है तो यह हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2026-27 तक 45-50 प्रतिशत तक पहुंच सकती है।’’
कंपनी ने इस सप्ताह की शुरुआत में 75.80 करोड़ रुपये का कर-पश्चात लाभ घोषित किया, जो सालाना आधार पर पांच प्रतिशत अधिक है।
भाषा पाण्डेय प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.