scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअर्थजगतईवी विनिर्माता ओएसएम ने जिंगो को 1,500 तिपहिया वाहनों की आपूर्ति के लिए समझौता किया

ईवी विनिर्माता ओएसएम ने जिंगो को 1,500 तिपहिया वाहनों की आपूर्ति के लिए समझौता किया

Text Size:

मुंबई, 25 फरवरी (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माता ओमेगा सेकी मोबिलिटी (ओएसएम) ने लॉजिस्टिक कंपनी जिंगों के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है, जिसके तहत 1500 इलेक्ट्रिक मालवाहक वाहनों ‘रेज प्लस’ की आपूर्ति की जाएगी।

ओएसएम ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वह इस तरह की साझेदारी के आधार पर अगले वित्त वर्ष में लगभग 15,000 ईवी बेचने की सोच रही है।

ओएमएम फरीदाबाद स्थित एंग्लियन ओमेगा समूह का एक हिस्सा है।

कंपनी ने कहा कि ई-कॉमर्स क्षेत्र में हरित वाहनों की बढ़ती मांग से प्रेरित होकर वह फरीदाबाद में अपने मुख्य विनिर्माण संयंत्र का विस्तार करेगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments