scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतएस्सार की आईटी कंपनी ब्लैक बॉक्स तरजीही निर्गम से 410 करोड़ रुपये जुटाएगी

एस्सार की आईटी कंपनी ब्लैक बॉक्स तरजीही निर्गम से 410 करोड़ रुपये जुटाएगी

Text Size:

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) एस्सार समूह की सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी ब्लैक बॉक्स के निदेशक मंडल ने तरजीही निर्गम के जरिये 410 करोड़ रुपये तक का कोष जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि मौजूदा प्रवर्तकों से 200 करोड़ रुपये, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) सहित प्रमुख निवेशकों से 200 करोड़ रुपये और कंपनी के प्रमुख प्रबंधन कर्मियों से 10 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।

कंपनी ने कहा, “ब्लैक बॉक्स लिमिटेड को डिजिटल अवसंरचना क्षेत्र में वृद्धि और विस्तार में तेजी लाने के उद्देश्य से तरजीही निर्गम के जरिये कुल 410 करोड़ रुपये की धनराशि जुटाने की प्रतिबद्धता मिली है।”

ब्लैक बॉक्स ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने एक बैठक में एक या अधिक किस्तों में 98,32,123 पूर्ण परिवर्तनीय वारंट जारी करने को मंजूरी दी। इसके लिए 417 रुपये प्रति वारंट की दर तय की गई है। इस तरह कुल 410 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे।

बयान के अनुसार, “वारंट को इक्विटी में बदलने के बाद प्रवर्तक की शेयरधारिता मौजूदा 71.1 प्रतिशत से मामूली घटकर 69.8 प्रतिशत हो जाएगी। ब्लैक बॉक्स प्रौद्योगिकी क्षेत्र में एस्सार का प्रमुख निवेश बना हुआ है।”

कंपनी ने कहा कि नई पूंजी का निवेश कई प्रमुख क्षेत्रों में किया जाएगा, जिनमें डेटा सेंटर, नेटवर्क अवसंरचना, अनुसंधान एवं विकास तथा बाजार विस्तार शामिल हैं।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments