नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) एस्सार ग्रुप अगले तीन साल में सऊदी अरब में चार अरब डॉलर के निवेश से एक एकीकृत फ्लैट स्टीलवर्क्स संयंत्र लगाने जा रहा है।
एस्सार ग्रुप में कॉरपोरेट योजना के महाप्रबंधक अमर कपाड़िया ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस साल के अंत तक इस संयंत्र की आधारशिला रखे जाने की संभावना है और 2025 के अंत तक इसका निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।
सालाना 40 लाख टन उत्पादन की क्षमता रखने वाले इस संयंत्र को सऊदी अरब के पूर्वी तट पर स्थित रास अल-खैर औद्योगिक शहर में स्थापित किया जाएगा। इस पर करीब चार अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा।
एस्सार ग्रुप ने इस संयंत्र की स्थापना के संबंध में सऊदी अरब के राष्ट्रीय औद्योगिक विकास केंद्र के साथ अक्टूबर, 2021 में समझौता ज्ञापन किया था। इसके अलावा दिसंबर, 2021 में संयंत्र के भूमि आवंटन का समझौता हुआ था।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.