scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअर्थजगतएस्सार समूह की ब्रिटेन में हाइड्रोजन केंद्र स्थापित करने के लिए नए संयुक्त उद्यम की घोषणा

एस्सार समूह की ब्रिटेन में हाइड्रोजन केंद्र स्थापित करने के लिए नए संयुक्त उद्यम की घोषणा

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) एस्सार समूह ने एक अरब पौंड के निवेश के साथ स्टैनलो विनिर्माण परिसर में ब्रिटेन का सबसे बड़ा हाइड्रोजन केंद्र स्थापित करने के लिए प्रोग्रेसिव एनर्जी के साथ एक नए संयुक्त उद्यम की घोषणा की है।

एस्सार समूह ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘कंपनी ने बहुसंख्यक शेयरधारक के रूप में वर्टेक्स हाइड्रोजन का गठन उत्तर पश्चिम इंग्लैंड और उत्तरी वेल्स में हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था के विकास में मदद के लिए किया है।’

एस्सार ऑयल यूके की वर्टेक्स हाइड्रोजन में 90 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि प्रोग्रेसिव एनर्जी लिमिटेड की शेष 10 फीसदी हिस्सेदारी है।

वर्टेक्स देश की हाइड्रोजन उत्पादन अर्थव्यवस्था का नेतृत्व करने के लिए ब्रिटेन का पहला सबसे कम कार्बन उत्सर्जन वाला हाइड्रोजन उत्पादन संयंत्र प्रदान करेगा।

समूह के अनुसार जॉनसन मैथे की निम्न कार्बन हाइड्रोजन तकनीक का उपयोग करते हुए हाइड्रोजन उत्पादन संयंत्र को हाइनेट उत्तर पश्चिम में स्थापित किया जाएगा।

भाषा जतिन

रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments