scorecardresearch
Monday, 1 September, 2025
होमदेशअर्थजगतईएसएएफ बैंक ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए लेकर आया ‘रेनबो खाता’

ईएसएएफ बैंक ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए लेकर आया ‘रेनबो खाता’

Text Size:

नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) निजी क्षेत्र के ईएसएएफ स्माल फाइनेंस बैंक लिमिटेड ने खास तौर पर ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए ‘रेनबो खाते’ की सुविधा शुरू की है।

बैंक ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि इस सुविधा के तहत जमा राशि पर अधिक ब्याज और डेबिट कार्ड पर विशेष पेशकश दी जायेगी।

केरल में परिचालन करने वाले इस बैंक ने कहा कि एक ट्रांसजेंडर अनुकूल या समावेशी श्रम संस्कृति समय की आवश्यकता है और रेनबो खाता समावेशी क्रांति की दिशा में एक बड़ा कदम है।

गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वर्ष 2015 में बैंकों को अपने सभी फॉर्म और आवेदन पत्रों में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए एक अलग कॉलम ‘थर्ड जेंडर’ शामिल करने का निर्देश दिया था।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments