मुंबई, 24 फरवरी (भाषा) जर्मनी की बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एर्गो ग्रुप एजी की प्रौद्योगिकी इकाई एर्गो टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज मैनेजमेंट ने मुंबई में एक प्रौद्योगिकी केंद्र शुरू करने की घोषणा की है। इस केंद्र में पहले साल के परिचालन के दौरान 400 सॉफ्टवेयर पेशेवरों की नियुक्ति की जाएगी।
एर्गो ग्रुप और एचडीएफसी 2008 से एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस उपक्रम का परिचालन कर रहे हैं।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि यह उसका जर्मनी और पोलैंड के बाद तीसरा केंद्र है और एक ऑफशोर विकास केंद्र के रूप में काम करेगा।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.