scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतईपीएफओ ने 15वें रोजगार मेले में 976 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे

ईपीएफओ ने 15वें रोजगार मेले में 976 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने शनिवार को 15वें रोजगार मेले में 976 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने शनिवार को देश भर में 47 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेले के 15वें संस्करण में भाग लिया।

इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘वीडियो कॉन्फ्रेंस’ के माध्यम से संबोधित किया। इस कार्यक्रम में ईपीएफओ सहित विभिन्न सरकारी विभागों में नए शामिल किए गए 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।

मंत्रालय ने कहा कि इस महत्वपूर्ण भर्ती अभियान के हिस्से के रूप में, ईपीएफओ अपने कार्यबल को मजबूत करने के लिए नई भर्तियों का स्वागत करता है, जिससे पूरे भारत में लाखों ग्राहकों को सामाजिक सुरक्षा सेवाओं की कुशल डिलीवरी सुनिश्चित हो सके।

शनिवार को 345 लेखा अधिकारियों/प्रवर्तन अधिकारियों और 631 सामाजिक सुरक्षा सहायकों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए।

ईपीएफओ ने नियमित भर्तियां सुनिश्चित करने के लिए मुख्यालय में एक नियुक्ति खंड की स्थापना की है और केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया के निर्देशों का पालन करते हुए एक भर्ती कैलेंडर तैयार किया है।

पिछले वर्ष ईपीएफओ ने 159 सहायक भविष्य निधि आयुक्तों, 84 कनिष्ठ अनुवाद अधिकारियों, 28 आशुलिपिकों (स्टेनोग्राफरों) सहित अन्य पदों पर भर्ती की।

मंत्रालय ने कहा कि और भी नियुक्ति प्रक्रिया जारी हैं।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments